CRIME

साइबर अपराधियों ने मुंबई में हुए एफआईआर की कॉपी भेजकर 60 हजार का किया ठगी

ड्रग्स ट्रैकिंग एवं मनी लांड्रिंग का एफआईआर मामले में अहिरौली के राम प्रतीक चौबे हुए है ठगी के शिकार, पुलिस से लगाई जांच की गुहार 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शहर के अहिरौली निवासी राम प्रताप चौबे को साइबर अपराधियों ने मुंबई साइबर डीसीपी बनकर काल करने के पश्चात वाट्सएप पर ड्रग्स ट्रैकिंग एवं मनी लांड्रिंग का एफआईआर की कॉपी भेजकर 60 हजार का ठगी कर लिया गया है।

 

इस सम्बन्ध में पीड़ित रामप्रतीक चौबे ने बताया कि 30 अक्टूबर 2024 को सुबह 9 बजे के आसपास 9784720291 से मेरे फोन पर कॉल आया की आपके आधार कार्ड से मुंबई में सिम खरीदकर उस सिम से अंतर्राष्ट्रीय अपराध किया गया है। और आपके खिलाफ मुंबई में एफआईआर हो गया है और दो घंटे में मेरा फोन बंद हो जायेगा। साथ ही एफआईआर की कॉपी वाट्सअप पर भेजी गयी जिसमे स्पष्ट रूप से पुलिस  ऑफिसर का नाम डॉ बाल सिंह राजपूत आईपीएस (डीसीपी साइबर क्राइम) का नाम दर्ज था। इस दौरान मुझसे और मेरे परिवार के सदस्यों का विवरण और आधार कार्ड से जुड़े प्रश्न किये गए। इसके साथ ही इस जानकारी को अपने पास तक सीमित रखने की चेतावनी के साथ आर्थिक लेनदेन और बैंक खाते की वर्तमान अंत शेष की पूछताछ की गयी।

 

श्री चौबे ने बताया कि पुनः 8501936287 नंबर से विडिओ कॉल आया जिसमे मुंबई डीसीपी से बात कराई गयी। तत्पश्चात बताया गया की जिस अपराधी ने आपके नाम पर सिम लेकर अपराध कर रहा है वो अभी कश्मीर में है आप कृपया उसके नंबर पर पैसा भेजिए ताकि वो जैसे ही पैसा निकालने या ट्रांजेक्शन करने का प्रयास करेगा हमलोग पकड़ लेंगे। और UPI के माध्यम से 60 हजार रुपया भेजने का निर्देश दिया गया। मै काफी भयभीत हो गया और साइबर अपराधियों द्वारा दिए गए नंबर पर मैंने 60 हजार ट्रांसफर कर दिया। जिसका ट्रांजेक्शन आईडी 467008613808 है। मैंने दो दिनों तक किसी को इसकी जानकारी नहीं दी और दो दिनों बाद जब इस बारे में अपने बेटा को बताया को उसने बोला की पापा आप ठगी के शिकार हो गए है।

उन्होंने बताया कि 1 नवम्बर को जब हमको पता चला की हम साइबर ठगी का शिकार हो गए है तो साइबर टोल फ्री नंबर 1930 पर हमने अपना कम्प्लेन दर्ज कराया जिसका अनुरोध संख्या 30511240049458 है। इस सम्बन्ध में अब तक कोई कार्यवाई नहीं होने के पश्चात बुधवार को औद्योगिक थाना में इसकी जांच कर कार्रवाई करने का आवेदन दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button