बक्सर पुलिस की गश्ती की खुली पोल, नगर थाना के समीप मोबाईल दुकान में लाखों की चोरी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना के समीप पुराना बस स्टैंड में स्थित राज मोबाइल सेंटर में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। यह चोरी की वारदात से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जहां कि पुलिस शहर में लगातार गश्त का सोशल मिडिया पर दावा करती है।








इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुराना बस स्टैंड परिसर में राजकुमार वर्मा मोबाइल की दुकान चलाते है। शनिवार की शाम दुकान बंद करने के बाद घर चले गए। रविवार की सुबह लाेगाें ने दुकान का शेड टूटा देखा ताे दुकानदार काे घटना की सूचना दी। दुकान में चाेरी की सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंच गया। दुकानदार के मुताबिक चाेराें ने टीन की शेड काटकर दुकान में प्रवेश किया और लाखों का सामान चोरी कर फरार हो गए।



चोरों ने दुकान में रखे 60 से अधिक मोबाइल फोन और कंपनी को देने के लिए गल्ले में रखे 1 लाख रुपये चोरी कर लिए। घटना के बाद से पूरे इलाके में डर और गुस्से का माहौल है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दुकानदार के द्वारा एफअाईअार दर्ज कराए जाने के बाद मामले की जांच कर चोरों काे पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

