चक्की मुख्य मार्ग पर पिकअप ने वृद्ध को मारी टक्कर, मौके पर हुयी मौत
पुलिस ने पिकअप को जब्त कर नंबर के आधार पर पहचान की कर रही है कोशिश
न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के चक्की थाना क्षेत्र अंतर्गत चक्की पांडेय डेरा में मध्य रात्रि के समय एक वृद्ध व्यक्ति को उसके घर के समीप चक्की मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दुर्घटना को अंजाम देने वाली पिकअप को जब्त कर लिया है। हालांकि, उसका चालक अंधेरे का फायदा उठा भागने में सफल रहा। पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपने के बाद पिकअप के नंबर के आधार पर उसके चालक की पहचान में जुट गई है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात चक्की पांडेय डेरा निवासी 65 वर्षीय दशरथ पांडेय उर्फ भीखारी पाण्डेय कही से आ रहे थे जब वे घर के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के बेटे नन्हे पांडेय समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। परिजनों के क्रंदन चित्कार से माहौल गमगीन हो गया था।
चक्की थानाध्यक्ष संजय पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। दुर्घटना के बाद पिकअप वैन का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि चालक के पहचान का प्रयास किया जा रहा है।