मेरियन महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में चंदौली ने आगरा को दस विकेट से हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्ज़ा
न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के आईटीआई मैदान में चल रहे मेरियन महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार को आगरा और चंदौली के बीच खेला गया। जिसमे चंदौली ने आगरा को दस विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इसके पूर्व मैच का उद्घाटन डीपीओ, आईसीडीएस रंजना कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
फ़ाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आगरा की टीम ने निर्धारित 21 ओवर में 100 रनों का लक्ष्य चंदौली को दिया। आगरा की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए दिव्या चौहान ने 34 गेंदों पर 38 रन बनाई, जिसमें पांच चौके शामिल थे। चंदौली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रियंका ने 5 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल की। जबकि प्रियांशी, काजल और आकांक्षा ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए चंदौली की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए बिना विकेट खोए 101 रनों का लक्ष्य 14.4 ओवरों में ही प्राप्त कर लिया। चंदौली की टीम ने आगरा को 10 विकेटों से पराजित किया। चंदौली की टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए काजोल ने 46 गेंदों पर नाबाद 56 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अपने कप्तान काजल का साथ निभाते हुए अंजिता ने 44 गेंद पर 37 रनों की उपयोगी पारी खेली।
अंत में विजेता टीम की कप्तान काजल को चमचमाती ट्रॉफी विशेष अतिथि विजय पंडित ने दिया। प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कप्तान काजल को दिया गया। कई अन्य पुरस्कारों का भी वितरण विशेष अतिथियों के द्वारा किया गया, जिसमें सेंट मैरीस स्कूल के सचिव फादर आनंद और प्राचार्य फादर डोमिनिक अमलन प्रमुख थे। फादर आनंद धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सेंट मैरिस विद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों तथा छात्रों का आभार प्रकट किया।