एनएच 319 पर ट्रक से टकराई पिकअप, दो पशु व्यवसायी की मौत
घटना में 15 बकरियों की भी हुयी मौत साथ में पिकअप चालक घायल
न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 319 पर कड़सर ओवरब्रिज के समीप एक पिकअप ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे पिकअप में सवार दो युवकों के साथ 15 बकरियों की भी मौत हो गई, वहीं पिकअप चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सोनवर्षा पुलिस मौके पर पहुंच गई। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। टक्कर इतनी जबरदस्त था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। वही पिकअप चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी नसीम उर्फ छोटू और हुसैन पशु व्यपार करते थे। दोनों सोमवार की देर शाम पिकअप पर बकरियों को लाद कर दिनारा से आरा की तरफ जा रहे थे। पिकअप वैन ने कड़सर (महुआरी) ओवरब्रिज के पास खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दोनों युवकों के साथ लगभग 15 बकरियों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी चालक को अस्पताल भेजवाया। पुलिस ने दोनो मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बन्ध में सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि एक पिकअप ने खड़ी ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया है। जिसमें दो लोगो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।