OTHERS

डीएम ने साढ़े दस बजे कलेक्ट्रेट के विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाई का दिया निर्देश 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बुधवार को डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा पूर्वाह्न 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट अन्तर्गत स्थापना शाखा, शस्त्र शाखा, लोक सूचना शाखा, विकास शाखा, जिला भू-अर्जन कार्यालय एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मियों के खिलाफ कार्यवाई का निर्देश जारी करते हुए स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक अनुपस्थित अवधि का वेतन/मानदेय स्थगित रखने का निर्देश जारी किये।

 

डीएम द्वारा निरीक्षण के क्रम में स्थापना शाखा के जगनारायण राय प्रधान लिपिक, हरि नरायण सिंह उ0 व0 लिपिक, मुकेश कुमार उ0 व0 लिपिक, गोविन्द कुमार नि0व0 लिपिक, सुनील कुमार नि0व0 लिपिक, चन्द्र भूषण सिंह नि0व0 लिपिक, रीचा कुमारी कार्यपालक सहायक, शैलेश कुमार प्रति0कार्या0परिचारी एवं बबली कुमारी कार्यपालक सहायक वही जिला भू-अर्जन कार्यालय में कन्हैया लाल सहायक प्रशासी पदाधिकारी, उपेन्द्र कुमार सिंह उ0वि0लिपिक, जगनारायण प्रसाद उ0वि0लिपिक, आदिती प्रिया अमीन एवं मो0 महताब अहमद नि0वि0 लिपिक है। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग में राजेश कुमार सिंह अनुपस्थित पाए गए।

जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मी अपने प्रभारी पदाधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण समर्पित करेंगे कि इसके लिए क्यों नहीं उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए। स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक अनुपस्थित अवधि का वेतन/मानदेय स्थगित रहेगा। निरीक्षण के क्रम में संबंधित प्रभारी पदाधिकारी, विकास शाखा, शस्त्र शाखा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग बक्सर को निर्देश दिया गया कि भविष्य में नियमित रूप से कार्यावधि अनुसार अपने कार्यालय कक्ष में उपस्थित रहकर कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।

शौचालय की गंदगी देख भड़के डीएम, सफाई एजेंसी से स्पष्टीकरण 

समाहरणालय के भूतल पर अवस्थित शौचालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में साफ-सफाई का अभाव पाया गया। जबकि कार्यालय अवधि के पूर्व नियमित रूप से साफ-सफाई नियमित एजेंसी के द्वारा किया जाना है। स्पष्ट है कि संबंधित एजेंसी द्वारा नियमित रूप से शौचालय, कार्यालय एवं परिसर का साफ-सफाई नहीं कराया जाता है, जो अत्यंत ही खेदजनक है। इस संबंध में नजारत उप समाहर्त्ता, बक्सर को निर्देश दिया गया कि संबंधित एजेंसी से कारण पृच्छा कर कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन अविलम्ब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

निरीक्षण के क्रम में समाहरणालय भूतल पर अवस्थित जिला भू-अर्जन शाखा के सामने गलियारें में अधिष्ठापित वॉटर purifier के क्रियाशीलता के संबंध में पृच्छा करने पर बताया गया कि वर्तमान में उक्त purifier अक्रियाशील है। इस संबंध में नजारत उप समाहर्ता बक्सर को निर्देश दिया गया कि समाहरणालय में अधिष्ठापित ऐसे सभी मशीनों की क्रियाशीलता के संबंध में भौतिक सत्यापन कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। विकास शाखा, भू-अर्जन कार्यालय के गलियारों के दीवारों पर रंग-रोगन अभाव पाया गया। इस संबंध में नजारत उप समाहर्ता बक्सर को निर्देश दिया गया कि समाहरणालय बक्सर अंतर्गत सभी कार्यालय एवं गलियारों का निरीक्षण कर जहाँ रंग-रोगन एवं मरम्मती संबंधी कार्य की आवश्यकता  हो ऐसे स्थानों को चिन्हित कर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल से समन्वय स्थापित करते हुए तत्काल दीवाल की मरम्मती एवं रंग-रोगन का कार्य कराना सुनिश्चित करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button