ACCIDENT

ओवर लोडेड ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौके पर मौत 

शव हुआ काफी वीभत्स, पहचान पाना भी हुआ मुश्किल 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले के मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरानसराय बगेन मुख्य मार्ग पर एक ओवर लोडेड ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई है। घटना इस कदर हुआ था की दोनों युवकों का शरीर इतनी विभत्स हो गया था कि पूरा शरीर चिथड़ो में तब्दील हो गया था। बाइक के आधार पर दोनों की पहचान की गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुरार पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को किसी तरह इकट्ठा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वही, दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को जब्त कर लिया गया है। उस पर धान के बोरें लदे हुए है। मृतकों की पहचान वासुदेवा थाना के भदार गांव निवासी भगेलु राम के पुत्र कमलेश राम तथा रघुनाथपुर के लाल बाबू राम के पुत्र राम बाबू राम के रूप में की गई है।

 

घटना के सम्बन्ध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं अनुसूचित जाति बस्ती निवासी टेंगारी राम की दो दिन पूर्व मौत हुयी थी। उनके मातमपुर्सी में ही दोनों एक ही बाइक पर बैठकर गए थे। जानकारी के अनुसार मृतक कमलेश टेंगारी का भांजा था, जबकि रामबाबू टेंगारी के बेटी का देवर था। ग्रामीण सूत्रों की मानें तो दोनों चौगाईं अनुसूचित जाति बस्ती स्थित उनके घर दिन में ही गए थे। वही शाम वे फिर कोरानसराय आए थे तथा यहां से फिर चौगाईं लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गए। मुरार थानाध्यक्ष अमन कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाइक के आधार पर दोनों की शिनाख्त हुई। इसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button