योग प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार है : राजाराम शरण दास




न्यूज विजन। बक्सर
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम, नया बाजार में योग शिविर का आयोजन किया गया। आश्रम के महंत राजाराम शरण जी महाराज के नेतृत्व में आयोजित इस योग शिविर में आश्रम के परिकरो के साथ साथ समाज के विभिन्न क्षेत्र के लोग सम्मिलित हुए। इस पर राजाराम शरण दास जी महाराज ने कहा कि “योग” प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार है जो शारीरिक और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देने के सबसे भरोसेमंद साधनों में से एक रूप में उभरा है। शब्द “योग” संस्कृत मूल युज से लिया गया है जिसका अर्थ है “जुड़ना”, “जोड़ना” या “एकजुट होना”, जो मन और शरीर की एकता का प्रतीक है। विचार और क्रिया संयम और पूर्ति मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य, और स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण।
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों के कारण, 21 जून को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया था। और आज सम्पूर्ण विश्व में योग दिवस की धूम मची हुई है। मौके पर माधुरी कुंवर,
नीलम सहाय, राणा प्रताप सिंह, रतन केजरीवाल, प्रमोद मिश्रा, मनोज सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

