नववर्ष के पहले दिन हुयी हत्या, तीसरे दिन आरोपी ने किया सरेंडर
राजपुर थाना क्षेत्र के भरखरा गांव में हुयी थी हत्या




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भरखरा गांव में एक व्यक्ति ने नववर्ष के पहले दिन पार्टी मनाने के दौरानएक युवक की हत्या कर दिया और दो दिनों तक शव अपने घर में रखे रहा। हत्या के तीसरे दिन शुक्रवार को पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो आरोपी ने सारी बातें बतायी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया और एक देसी कट्टा भी बरामद किया है।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के भरखरा गांव निवासी हत्यारोपी सर्वानंद उपाध्याय 50 वर्ष के अनुसार बीते 1 जनवरी को गांव का संजय पासवान 40 वर्ष को अपने घर पर नववर्ष की पार्टी के लिए बुलाया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गयी जिसके बाद सर्वदानंद उपाध्याय ने संजय की हत्या कर दिया। जिसके बाद दो दिनों तक उसका शव सर्वानंद के घर में ही पड़ा रहा। इसी बीच शुक्रवार को संजय के घरवालों ने राजपुर थाना को सूचना दी। पुलिस ने उसकी तलाश आरम्भ किया। इस बात का पता सर्वानंद को चला तो शुक्रवार को वे अचानक सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के पास पहुंचे और सारी बात बताई। इसके बाद एसडीपीओ खुद मौके पर पहुंचे। सर्वानंद के घर से संजय का शव बरामद करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया वही पुलिस को वहीं चादर में लिपटा एक कट्टा भी मिला। शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि मामले में सर्वानंद से पूछताछ की जा रही है साथ ही हर पहलुओं पर जांच की जा रही है।



थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अभी परिजनों के तरफ से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। घटना के आरोपी को गिरफ्तार करते हुए घटनास्थल से कट्टा व डंडा बरामद कर लिया गया है। मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने बताया कि इसकी हत्या किसी एक आदमी ने नहीं की बल्कि कई लोगों ने मिलकर शराब पार्टी की है। आरोपी व्यक्ति पहले से ही शराब पीने का आदी है। इसके घर में भी कोई नहीं रहता है। मामला जो भी हो फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट पता चलेगा कि उसकी हत्या कैसे हुई।

