साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि




न्यूज़ विज़न। बक्सर
साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। जिसमे उन्हें नमन करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया।








श्रद्धांजलि सभा के दौरान डॉक्टर दिलशाद आलम ने कहा कि अनेकों ऐसे पदों को सुशोभित करने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जो छाप छोड़ी है वह भारतीय इतिहास में अमर रहेगा। वह 92 साल की उम्र में छोड़ गए इससे पूरे भारतवर्ष में शोक की लहर है असम से राज्यसभा सदस्य चुने गए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह वित्त मंत्री भी रह चुके थे और उनके कार्यकाल में भारत ने अनगिनत ऐसे इतिहासों को रचा था जो पूरे विश्व में प्रचलित है। अनेकों पुरस्कारों से सुशोभित पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर भी रह चुके थे। लगातार 10 सालों तक प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने अनेकों महान कार्य किया भारत हमेशा उनको याद रखेगा।



मौके पर फाउंडेशन के सदस्यों में इम्तियाज अंसारी, प्रदीप राय, मदन शाह, मदन ठाकुर, अशोक सिंह, मन्नू चौधरी, नासिर हुसैन, रुखसाना, रुबीना, हसीना, सोनम कुमारी, सोनम देवी, नसीम अख्तर, साबित रोहतस्वी, डॉ मनीष कुमार सहित आने को लोग मौके पर मौजूद थे।

