चार टीबी मरीजों को चौसा प्रखंड प्रमुख ने दिया निश्चय पोषण किट
प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान के तहत प्रखंड के चार पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने की सभी इंडिकेटर हुआ कंप्लीट




न्यूज़ विज़न। बक्सर
प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान के तहत डेहरी पंचायत की बीडीसी सह चौसा ब्लॉक प्रमुख सुनीता राय द्वारा चार टीबी मरीजों को निश्चय पोषण किट वितरण किया गया। ज्ञातव्य हो की चौसा प्रखंड के चार पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत के लिए सभी इंडिकेटर को कंप्लीट कर लिया गया है जिसमें डेहरी, चुन्नी, पवनी, एवं सरेंजा पंचायत है और पंचायत को टीवी फ्री करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का भी अच्छा सहयोग मिल रहा है।








प्रखंड प्रमुख सुनीता राय ने बताया कि बहुत ही अच्छा कार्य है मरीजों को सेवा करने का मौका मिल रहा है, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर इंदु कुमारी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ही टीवी को मुक्त करना है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चौसा डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि मरीज को पौष्टिक आहार बहुत ही जरूरी है रोग को ठीक करने में इसीलिए निश्चय पोषण योजना सरकार द्वारा चलाया गया है।




