वीर कुंवर सिंह सेतु पर ट्रैक्टर व ट्रक की भिड़ंत में तीन की मौत, दो घायल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के वीर कुंवर सिंह सेतु पर ट्रक में ट्रैक्टर द्वारा टक्कर मारने के बाद आगे दो ट्रकों की भिड़ंत हो गयी। जिसमे ट्रैक्टर चालक समेत तीन की मौत हो गयी है वही दो गंभीर रूप से जख्मी है। मौके पर औद्योगिक थाना पुलिस पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया वही मृतकों पहचान में जुट गयी है।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार भरौली की तरफ से आ रहे ट्रक में पीछे से तेज गति में आ रही ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया जिसके बाद ट्रक भी आगे चल रहे ट्रक में टकरा गयी। घटना में ट्रैक्टर चालक एवं ट्रक चालक एवं एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि घटना में घायल अन्य दो को औद्योगिक थाना पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचाया। जिसमे ट्रैक्टर पर सवार युवक इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के संजय सिंह के पुत्र आशीष कुमार एवं सुदर्शन सेठ के पुत्र सोनू सेठ बताया जा रहा है। वही ट्रैक्टर का नंबर बी आर 44 G-0396 है।



वही मौके पर पहुंचे औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की घटना में ट्रैक्टर एवं ट्रक चालक के अलावा एक अन्य की मौत हो गयी है वही दो घायल है। जिन्हे सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। वैसे एक घायल इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का रहने वाला है। मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
वीडियो देखें :

