OTHERS
एनसीसी कैडेटों ने सोमेश्वर नाथ गंगा घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को 30 बिहार बटालियन के सुबेदार मेजर, दुबराज साहु की अध्यक्षता में सोमेश्वर घाट पर एन.सी.सी. कैडेटों के द्वारा पुनीत सागर अभियान चलाया गया। जिसमें सैकड़ों कैडेट ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और सोमेश्वर घाट पर सफाई का काम पूरा किया, इस दौरान गंगा नदी के किनारे फेंके गये प्लास्टिक को एकत्रित कर यह संदेश देने का काम किया गया कि जीवन के लिए सफाई महत्वपूर्ण है।








सुबेदार मेजर, दुबराज साहु ने सभी कैडेटों को सम्बोधित करते हुए कहा की सफाई हमारे जीवन में मूल रूप से बहुत जरूरी है, ताकि हमें और हमारे समाज में बीमारी से निजात मिल सके। इस कार्यक्रम में 30 बिहार एन.सी.सी. के सूबेदार महेश प्रसाद, हवलदार हरेन्द्र, सीएचएम अशोक, नायब सूबेदार कुमार थापा एवं अन्य पी.आई मौजूद रहे।




