शिशु के मौत मामले में युवा कांग्रेस ने किया सीएस एवं डीएस का पुतला दहन
डॉ सेतु सिंह, नर्सिंग स्टाफ रागिनी कुमारी और चांदनी कुमारी के निलंबन की कार्रवाई तक जारी रहेगा धरना : पंकज




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सदर अस्पताल में डॉक्टरों के मनमानी के कारण लचर व्यवस्था के खिलाफ पांच सूत्री मांगों को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज उपाध्याय की अध्यक्षता में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना के दूसरे दिन सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षक का पुतला दहन किया गया।








पुतला दहन के पश्चात सम्बोधित करते हुए पंकज उपाध्याय ने कहा कि सेतु सिंह व उनकी सहयोगी कर्मी रागिनी कुमारी और चांदनी कुमारी पर मेडिकल नेगलिगेंसी का मुकदमा दर्ज करते हुए अविलंब इन तीनों को निलंबित किया जाए। सदर अस्पताल प्रसव केन्द्र में एनेस्थीसिया से सम्बधिंत डॉक्टर की 24 घंटे उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। प्रसव से संबंधित मरीजों के लिए जांच और अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था 24 घंटे सुनिश्चित की जाये। S.N.C.U. में नवजात बच्चों के लिए कम से कम 3 वेंटिलेटर की व्यवस्था की जाए। प्रसव केंद्र में समय सारणी के अनुसार प्रतिनियुक्ति डॉक्टरों का मोबाइल नंबर सहित सूची चिपकाया जाये। पुतला दहन के समर्थन कर रहे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा ने कहा की सदर अस्पताल के अधिकारी से लेकर कर्मी तक काफी लापरवाह है और दलाली का अड्डा बना हुआ है शिशु के मौत मामले में दोषी पर कार्यवाई होनी चाहिए। मौके पर लक्ष्मण उपाध्याय, संजय उपाध्याय समेत कांग्रेस के सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।
वीडियो देखें :




