गोलंबर पर डॉ प्रवीण शिशु एवं स्त्री रोग चिकित्सालय का पूर्व मंत्री संतोष निराला ने किया उद्घाटन
इमरजेंसी, आईसीयू एवं ट्रामा सुविधा से लैस होगा अस्पताल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के गोलंबर शिवपुरी रोड में रविवार को डॉ प्रवीण शिशु एवं स्त्री रोग चिकित्सालय का उद्घाटन पूर्व मंत्री बिहार सरकार संतोष कुमार निराला द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के दौरान जदयू नेता संजय सिंह, विजय कुशवाहा, राजाराम सिंह समेत शिक्षक सह समाजसेवी कृपा शंकर दुबे समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।








उद्घाटन दौरान अस्पताल में मुख्य चिकित्सक एम्स दिल्ली के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण ने कहा की अस्पताल में शिशु रोग के अलावा महिला चिकित्सक डॉ अनामिका कुमारी स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन प्रिंस कुमार सेवा देंगे। अस्पताल में इमरजेंसी, आईसीयू के साथ हमारे यहाँ महिलाओं की डिलीवरी के साथ ट्रामा की सुविधा उपलब्ध रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा की 24 घंटा सातों दिन अस्पताल खुला रहेगा।



मौके पर डॉ वी के सिंह निदेशक वी के ग्लोबल, डॉ विजय कुमार, डॉ शैलेश कुमार राय, डॉ निखिल कुमार, डॉ नितिन, मनोज कुमार एसडीओ बीएसएनएल, संजीव कुमार प्राचार्य जीएसएम इटाढ़ी, विनय कुमार, रमेश गुप्ता पार्षद प्रतिनिधि, जय तिवारी समेत अनेको लोग मौजूद रहे।
वीडियो देखें :

