जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना




न्यूज विजन | बक्सर
शनिवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के मनमानी करतूतों के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट द्वारा बुनियादी विद्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नागेंद्र राम और संचालन संजय पाल ने किया।
धरना के माध्यम से सभी कोटि के शिक्षकों का वेतन भुगतान समय पर न होना, 34540 कोटि और स्नातक प्रशिक्षित का एमएसीपीएस का अभी तक सूची प्रकाशित नहीं करना, एनआईओएस से प्रशिक्षण प्राप्त बहुतेरे शिक्षकों का 5 महीने से वेतन भुगतान न करने, जिला में शिक्षकों का स्थानांतरण 2007 के बाद से न करने और अभी तक सारे शिक्षकों का एमएसीपीएस के लिए सर्विस बुक पर सिग्नेचर नहीं करने पर सभी वक्ताओं ने जमकर अपना विचार रखे। संयुक्त सचिव हरेंद्र प्रसाद ने कहा की दो माह से डीपीओ कार्यालय में एमएसीपीएस के लिए सर्विस बुक जमा किया गया है। लेकिन उसको नज़रअंदाज करते हुए उसके बाद जमा किए गए सेवा पुस्तिका का संधारण किया जा चूका है जो जाँच का विषय बनता है। जिला सचिव सह राज्य सचिव नसीम अहमद ने कहा की अगर हमारी मांगे एक सप्ताह के अंदर नहीं मानी जाएगी तो कार्यालय का जमकर घेराव किया जायेगा क्योंकि उपर्युक्त मांगों के सम्बन्ध में डीपीओ स्थापना से कितने बार मिल लिया गया है। मजबूर होकर इस तपती धूप में जिला के कोने कोने से साथी उपस्थित होकर धरना दिए। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष नागेंद्र राम ने दिया।
धरना में पद्मजीत चौधरी, रवि प्रकाश, इमाम अली, मुस्ताक अहमद, संजय कुमार, अब्दुल खैर, दिनेश प्रसाद, लक्षमन प्रसाद, रेनू कुमारी, दिनेश कुमार, ब्रजेश पाल, हरिहर प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, प्रदीप शर्मा, उमेश कुमार, अरुण कुमार, दानियाल कुमार, मुबारक रज़ा, सलीम अंसारी, रमेश कुमार, श्रीमन यादव, हरेराम हरिजन, बबलू, क्षितिज कुमार, दीपक कुमार इत्यादि शिक्षक उपस्थित हुए।

