जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुयी 70 वीं बीपीएससी परीक्षा, 3879 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित एकीकृत 70 वीं बीपीएससी परीक्षा शुक्रवार को जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुयी। परीक्षा में कुल 11460 परीक्षार्थियों में 3879 अनुपस्थित रहे जबकि 7581 शामिल हुए। जिला मुख्यालय में कुल 20 केंद्र बनाये गए थे जबकि 3 परीक्षा केंद्र डुमरांव में बनाये गये थे।








परीक्षा के सफल आयोजन एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु शुक्रवार को डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी शुभम आर्य के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का बक्सर जिला अंतर्गत सभी 23 परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई। डीएम ने शहर के संत मेरी उच्च विद्यालय, नई बाजार, एम.भी. कॉलेज चरित्रवन एवं एमपी हाई स्कूल रामरेखा घाट का निरीक्षण किया गया।



केन्द्राधीक्षक, वीक्षक, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को पूरी सतर्कता के साथ बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा निर्गत निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उक्त परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन कराने हेतु निर्देश दिया गया। दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि परीक्षा से संबंधित को छोड़कर किसी भी अन्य व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र के परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाय।

