गोधरा कांड की सच्चाई, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को बिहार में भी किया जाए टैक्स फ्री : राजकुमार चौबे
महर्षि विश्वामित्र सेना ने रामरेखा घाट पर लोगों को दिखाई गोधरा कांड की सच्चाई पर आधारित फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट"




न्यूज़ विज़न। बक्सर
महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन द्वारा नगर के रामरेखा घाट पर द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को दिखाया गया। जिसको देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। वही फिल्म प्रदर्शन के पूर्व कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों एवं संत समाज को शाहाबाद संयोजक रवि राज द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।








महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने फिल्म को बिहार में भी टैक्स फ्री करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और गुजरात जैसे राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। राजकुमार चौबे ने कहा की गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस कांड की हकीकत लोगों से छुपा कर रखा गया था। इस फिल्म में पूरी हकीकत को दिखाया गया है, इसलिए बिहार के लोगों को सच्चाई जानने के लिए इस फिल्म को टैक्स फ्री कर देना चाहिए।



वहीं इस संबंध में महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के शाहाबाद के संयोजक रवि राज ने कहा है कि विश्वामित्र सेना बिहार सरकार को इस संबंध में जल्द ही ज्ञापन सौंप कर इसे बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग करेगी। फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय ने कहा कि लोगों को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए ताकि साबरमती एक्सप्रेस में हुए साजिश का सच्चाई लोगों तक पहुंचे। कार्यक्रम में रामकथा वाचक डॉ रामनाथ ओझा, आयशा रानी सरकार, जय प्रकाश, मंजीत, प्रवीण, संतोष सिंह, अनिल पांडे, विनय सिंह, रामप्रवेश सिंह रावत, गुड्डू, मोती बाबा, सत्यनारायण, आजाद सिंह राठौड़, अनिरुद्ध तिवारी, अंजन कुमार सिंह, भारत माला ,श्याम बिहारी, ब्रह्मेश्वर चौधरी, हरेंद्र राम, प्रभु पांडे , विजय शाह, बबुआ कुमार, मारकंडे ठाकुर एवं काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
वीडियो देखें :

