OTHERS
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लाल बाबा आश्रम में 28 जुन से भागवत कथा का शुभारंभ




न्यूज विजन। बक्सर
गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में नगर के लाल बना आश्रम सती घाट परिसर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसमे कथा वाचक निर्मल स्वामी द्वारा 28 जुन से 3 जुलाई तक कथा वाचन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए लाला बाबा आश्रम के महंत पंडित सुरेंद्र जी महाराज ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर प्रांगण में कथा का आयोजन किया जाता रहा है। इस बार भी 28 जुन को जलभरी के साथ शुभारंभ होगा, वही संध्या 4 बजे से श्रीमद भागवत कथा आरंभ होगा जो देर शाम 8 बजे तक चलेगा। वही 3 जुन को गुरु पूजन और विशाल भंडारा के साथ कथा संपन्न हो जायेगा। इसको लेकर मंदिर परिसर में तैयारी आरंभ कर दिया गया है।

