महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन द्वारा देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोह पूर्वक मनाई




न्यूज़ विज़न। बक्सर
महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के बैनर तले मंगलवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती स्टेशन रोड स्थित डीएवी स्कूल के सामने केसरी निवास परिसर में समारोह पूर्वक मनाई गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिद्धेश्वरानंद बक्सरी और संचालन कार्य पुणे के आयकर आयुक्त अजय कुमार केसरी ने किया। वहीं पूरे कार्यक्रम का संयोजन फाउंडेशन के शाहाबाद संयोजक रवि राज ने किया।








जयंती समारोह को संबोधित करते हुए आयकर आयुक्त अजय केसरी ने कहा कि डॉ राजेंद्र विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। उनके प्रतिभा के बल पर ही अंग्रेजी भाषा में मैट्रिक के इम्तिहान के वक्त उनके कॉपी जांच करने वाले शिक्षक ने लिखा था कि परीक्षार्थी परीक्षा की कॉपी जांच करने वाले से अच्छा जानकारी रखता है। यही नहीं उन्होंने एक बार संविधान के प्रति खो जाने के बाद स्वयं उन प्रतियों को लिखा था। बाद में जब वे प्रतियां मिली तो उनके लिखे हुए प्रतियों से उन्हें मैच कराया गया। जिसमें पाया गया कि वे हुबहू एक जैसी है। वहीं उनका जीवन भी काफी सरल था। सिद्धेश्वरानंद बक्सरी ने कहा कि जब कभी भी राष्ट्रपति होते हुए वे अपने गांव आये सबसे भोजपुरी भाषा में ही बात किया करते थे। कार्यक्रम के दौरान शिक्षाविद मनोज कुमार सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद, डॉ शशांक शेखर, नंदू जायसवाल, गौरव जायसवाल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।




