पटना प्रांत कार्यालय के त्रिसदस्यीय टीम ने किया सरस्वती विद्या मंदिर, बालिका खंड का निरीक्षण
टीम द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप पठन पाठन का संचालन तथा विद्यालय कार्यालय व वित्तीय लेखा जोखा का किया निरीक्षण




विश्व की सबसे बड़ी शैक्षणिक संस्थानों में से एक विद्या भारती, द्वारा संचालित नगर के सरस्वती विद्या मंदिर, बालिका खंड में शुक्रवार को शिक्षकों के अध्यापन कौशल, छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के निमित निर्धारित बिंदुओं की जांच, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप पठन पाठन का संचालन तथा विद्यालय कार्यालय व वित्तीय लेखा जोखा का निरीक्षण कार्य का संपादन पटना के प्रांतीय कार्यालय द्वारा प्रतिनियुक्त त्रिसदस्यीय टोली ने, जिसमें भागलपुर विभाग से अवकाश प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्य बीरेंद्र कुमार सिंह, डुमरी +2 विद्यालय के पूर्व प्राचार्य जगदीश ओझा व नई बाजार विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य सुरेश कुमार मिश्रा द्वारा संपन्न किया गया।








द्विदिवसीय निरीक्षण कार्य संपन्न होने के बाद निरीक्षकों द्वारा कन्या भारती व बाल भारती, जिसके सदस्य विद्यालय के छात्र छात्रा होते हैं, के साथ बैठक कर उनसे वांछित जानकारी ली तथा बेहतर समायोजन के लिए निर्देश व प्रेरणा दिया। तत्पश्चात विद्यालय के आचार्य दीदी जी व प्रधानाचार्य के साथ भी देर शाम तक एक बैठक चली। जिसमें अध्यापन कार्य को संतोष जनक बताते हुए कुछ बिंदुओं पर सुधार के सुझाव भी दिए तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में और बेहतर अध्यापन और आधुनिक तकनीक को अपनाते हुए सर्वश्रेष्ठ शिक्षण प्रदान करने का आह्वान किया।




