CRIME
पुत्र को बंधक बनाने के नाम पर साइबर अपराधियों ने शिक्षक से ठग लिया 90 हजार
शिक्षक को एहसास होने के बाद टोल फ्री नंबर पर कॉल कर 78 हजार करवाया होल्ड
न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले में साइबर बढ़ते जा रहा है, अपराधी हर दिन नए नए हथकंडे अपना लाेगाें के साथ ठगी कर रहे है। इसी कड़ी में साइबर अपराधियाें ने एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य काे उनके बेटे काे बंधक बनाने की बात बताकर 90 हजार रुपए की ठगी कर लिया है। हालांकि ठग का अहसास हाेते ही प्रधानाचार्य ने सरकार के टाॅल फ्री नंबर 1930 के माध्यम से करीब 78 हजार रुपए हाेल्ड करा दिए। वहीं 12 हजार रुपए ठगों के हाथ लग गए। मामले काे लेकर पीड़ित प्रधानाचार्य ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके पश्चात पुलिस जांच में जुट गयी है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के कनुवान गांव के पारसनाथ राय शहर के एक निजी स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है। 7 नवंबर काे उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से फोन आया कि उनका बड़े पुत्र काे कुछ लाेगाें ने गलत इरादे से पकड़ रखा है। जिसे मुक्त कराने के नाम पर पैसों की मांग की गई। शिक्षक घबराकर स्कूल के बगल में स्थित एक साइबर कैफे संचालक के माध्यम से तीन बार में 12 हजार, 50 हजार और 28 हजार रुपए अलग-अलग खातों में मंगाया गया। कुछ देर के बाद शिक्षक काे ठगे जाने का एहसास हुआ।
शिक्षक को कुछ देर बाद जब एहसास हुआ साइबर ठगी की सूचना सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1930 पर दिया। इसके बाद साइबर थाना में सूचना दिया गया। साइबर थाना के माध्यम से 78 हजार रुपए काे होल्ड करा दिया गया वहीं 12 हजार रुपए होल्ड नहीं हाे सका। साइबर थाना के निर्देश पर पीड़ित शिक्षक ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।