गंगा पूजन के साथ रामरेखा घाट से आरम्भ हुयी पंचकोसी परिक्रमा
न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले की प्रसिद्ध पंचकोशी यात्रा बुधवार से आरम्भ हो गया। पंचकोसी परिक्रमा का शुभारम्भ कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को होती है, जो अगले पांच दिनों तक चलती है। इस यात्रा के माध्यम से भगवान श्रीराम तत्कालीन समय में महर्षि विश्वामित्र का यज्ञ सफल होने के बाद पांच ऋषियों के आश्रम पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया था तथा रात्रि विश्राम के समय भोजन रूप में जिन व्यंजनों को ग्रहण किये थे। उस व्यंजनों को लोग आज प्रसाद रूप में ग्रहण करते हैं।
पंचकोसी परिक्रमा की शुरुआत ऐतिहासिक, आस्था की नगरी एवं धार्मिक मान्यता वाले घाट रामरेखा घाट पर स्नान पूजा अर्चन व आरती के साथ शुरू हुआ। जहां से प्रथम पड़ाव अहरौली पहुंच परिक्रमा किया गया। पंचकोसी परिक्रमा नाम के अनुरूप ही पांच कोसों की दूरी में ही यात्रा पूरी की जाती है। परंपरा के मुताबिक पंचकोसी परिक्रमा को पैदल ही चल कर पूरा करने की परंपरा कायम है। परिक्रमा मेले में आये श्रद्धालु पांच अलग-अलग जगहों पर अपना पड़ाव बनाते हैं।
परिक्रमा के दौरान समिति के अध्यक्ष अच्युत प्रपन्नाचार्य, रामरेखा घाट मठिया के महंत, रोहतास गोयल, सूबेदार पांडेय, डॉ रामनाथ ओझा, भोला बाबा समेत सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।
वीडियो देखें :