OTHERS

फर्जी डिग्री पर कार्यरत आंगनबाड़ी सहायिका चयनमुक्त 

उनवास पंचायत के परासी गांव का है मामला, आठवीं की डिग्री निकला फर्जी 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

फर्जी प्रमाण पत्र पर वर्षों ने कार्य कर रही आंगनबाड़ी सहायिका को जांचोपरांत जिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा चयन मुक्त कर दिया गया है। जिसके बाद जिलेभर में फर्जी डिग्री पर कार्य करने वाले लोगों में खलबली मच गई है।

 

जिला सूचना जनसम्पर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी सहायिका मायावती कुमारी, इटाढ़ी प्रखंड के उनवास पंचायत अंतर्गत परासी गांव के कोड संख्या 107 का अष्टम वर्ग का अंक पत्र/स्थानांतरण प्रमाण पत्र का सत्यापन के दौरान जगदीश नारायण स्मारक, पूर्व मध्य विद्यालय चुरामनपुर अविसहन जनपद गाजीपुर (उ०प्र०) से कराया गया। उत्क्रमित श्री जगदीश नारायण स्मारक, पूर्व मध्य विद्यालय चुरामनपुर अविसहन जनपद गाजीपुर (उ०प्र०) के द्वारा इनका प्रमाण पत्र फर्जी बताया गया है।

 

उक्त के आलोक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी इटाढ़ी से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर जिला परियोजना पदाधिकारी आईसीडीएस बक्सर द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका मायावती कुमारी, पिता जनार्दन राम, आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या 107 को चयन मुक्त किया गया। साथ ही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी इटाढ़ी को निर्देश दिया गया कि चयन मुक्त सहायिका पर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगी। चयन मुक्त सहायिका आदेश प्राप्ति के 30 दिनों के अंदर सक्षम न्यायालय में अपील दायर कर सकती हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button