कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय आंख जाँच शिविर आयोजित
न्यूज़ विज़न। बक्सर
कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल कथकौली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए तीन दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ सोमवार को सीनियर स्कूल पर हुआ जहां मंगलवार को भी जांच शिविर चलेगा वही बुधवार को सिंडिकेट स्थित जूनियर स्कूल पर जाँच शिविर आयोजित होगा।
शिविर में नगर के बाईपास रोड स्थित मां शारदा संजीवनी हॉस्पिटल की नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर श्रुति उपाध्याय ने विद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राओं का नेत्र जांच कर उन्हें उचित सलाह दिया। डॉक्टर के अनुसार दृष्टि दोष में भी बच्चों के पढ़ाई में बिछड़ने का एक प्रमुख कारण है। अतः माता-पिता को चाहिए कि एक निश्चित अंतराल पर अपने बच्चों का नेत्र जांच कराते रहे।
विद्यालय के एक्जीक्यूटिव प्रधानाचार्य वी एस राव ने आंखों की रोशनी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए डॉक्टर का धन्यवाद किया कि उन्होंने बहुमूल्य समय बच्चों के लिए दिया। विदित हो कि यह नेत्र जाँच आगामी दो दिनों तक चलेगा इस अवसर पर प्रधानाचार्य एम के चौबे, उप प्रधानाचार्य के के ओझा एवं धर्मवीर दुबे एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे।