30 बिहार बटालियन के एनसीसी कैडेटों ने गोला घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान
न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को नगर के गोला घाट पर 30 बिहार बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रितेश रंजन की अध्यक्षता में गोलाघाट स्थित गंगा किनारे फैले कूड़ा कचड़ा को एनसीसी कैडेटों के द्वारा स्वच्छता ही सेवा के तहत अभियान चलाया गया।
ज्ञात हो की इससे पूर्व गोलाघाट पर 16 नवंबर को एनसीसी नेवल यूनिट का ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसके उपरांत कर्नल रितेश रंजन ने गोलाघाट का सफाई अभियान चलाया जिसमें दर्जनों कैडटों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और गोलाघाट सफाई का काम पूरा किया। इस दौरान गंगा नदी के किनारे फेके गए प्लास्टिक को एकत्रित कर यह संदेश देने का काम किया गया कि जीवन के लिए सफाई महत्वपूर्ण है।
कर्नल रितेश रंजन ने सभी कैडटों को संबोधित करते हुए कहा कि सफाई हमारे जीवन में मूल रूप से बहुत जरूरी है ताकि हमें और हमारे समाज में बीमारी से निजात मिल सके। इस कार्यक्रम में 30 बिहार एनसीसी के पी.आई. सी. एच. राहुल कुमार और सी.एफ.एन. आलोक कुमार मौजूद रहे।