पल्स पोलियो अभियान का डीएम ने महादलित बस्ती से किया शुभारम्भ
जिलेभर में 760 टीमें पोलियो ड्राप पिलाने के लिए है तैयार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
17 से 21 नवंबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को डीएम अंशुल अग्रवाल नगर के द्वारा किला मैदान के समीप शहरी महादलित बस्ती में नवजात शिशु को पोलियो की दो बूंद पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। साथ ही जीएनएम की छात्राओं को हरी झंडी दिखा पोलियो जागरूकता रैली को रवाना किया।








मौके पर डीएम ने कहा की 27 मार्च 2014 को हमारे देश को पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित किया जा चुका है। वर्तमान में हमारे 02 पड़ोसी देशों अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान में पोलियो वायरस का संक्रमण जारी है। जब तक विश्व में कहीं भी पोलियो का संक्रमण जारी है, राज्य में पोलियो वायरस के पुनः आने का खतरा बना हुआ है। इस खतरे से बचाव हेतु उच्च गुणवत्ता के पल्स पोलियो अभियान के द्वारा 0 से 5 वर्ष के शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना है।



उन्होंने कहा कि इसके लिए जिलेभर में सिविल सर्जन द्वारा 760 टीमें तैयार की गयी है जिसमे 623 टीम घर घर जाकर पोलियो ड्राप पिलायेंगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड इत्यादि जगहों पर कैम्प लगाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया जायेगा। इसके साथ ही बताया की कुल तीन लाख घरों को चिन्हित किया गया है जहां टीम को पहुंचाने का लक्ष्य है।

