डीएम ने अंजनी सरोवर का निरीक्षण कर दिए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश
अंजनी सरोवर में नगर परिषद् द्वारा कराया जा रहा है घाट एवं मेला स्थल पर मंच का निर्माण कार्य




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को डीएम अंशुल अग्रवाल पंचकोशी परिक्रमा के चौथे पड़ाव बड़का नुआंव स्थित अंजनी सरोवर का अपने मातहतों के साथ निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश जारी किये। इस दौरान अंजनी सरोवर में निर्माणाधीन घाट एवं मंच का बारीकियों के साथ निरीक्षण किया।








निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्माणाधीन घाट एवं शेडयुक्त मंच का बोर्ड नहीं लगाए जाने पर सवाल भी किये। साथ ही मंच तालाब के चारों तरफ हो रहे अतिक्रमण को लेकर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा को निर्देशित करते हुए अतिक्रमण वाद चला इसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाय। साथ ही नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार एवं सभापति प्रतिनिधि नियामतुल्ला फरीदी को भी कहा कि इस स्थल के सौंदर्यीकरण की योजना बना कार्य कराया जाय। वही डीएम को अंजनी सरोवर की महत्ता के बारे में पंचकोसी परिक्रमा समिति के सचिव डॉ रामनाथ ओझा ने बताया। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईएस प्रतीक्षा सिंह, रेडक्रास सचिव श्रवण तिवारी, सदर अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य, वार्ड पार्षद राजू कुमार राय उर्फ़ झब्बू समेत अन्य मौजूद रहे।



वीडियो देखें :

