एक माह के अंदर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में प्रीपेड मीटर लगाना सुनिश्चित करें : डीएम
ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनीजोर में एक माह में चार ट्रांसफार्मर जलने पर कार्यपालक पदाधिकारी विद्युत परियोजना से स्पष्टीकरण
न्यूज़ विज़न। बक्सर
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा विद्युत परियोजना की समीक्षा बैठक विद्युत कार्यालय में की। बैठक के दौरान स्मार्ट प्रीपेड मीटर अधिष्ठापन की समीक्षा के क्रम में प्रगति मात्र 19 प्रतिशत पाई गई। इसमें प्रगति हेतु न तो संबंधित एजेंसी के द्वारा कोई अभिरूचि ली जा रही है एवं न ही कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल द्वारा कोई अनुश्रवण एवं कार्रवाई की जा रही है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन के प्रति अभिरुचि नहीं लिए जाने पर खेद व्यक्त किया गया।
कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को निर्देशित किया गया कि प्राथमिकता के तौर पर सभी सरकारी कार्यालयों में एक माह के अंदर स्मार्ट प्रीपेड मीटर अधिष्ठापित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर के संबंध में भ्रांतियों को दूर करने हेतु प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साप्ताहिक कार्य योजना बनाते हुए एजेंसी एवं संबंधितों के साथ बैठक कर स्मार्ट प्रीपेड मीटर अधिष्ठापन में प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे। विद्युत विपत्रों के भुगतान नहीं करने के संबंध में समीक्षा के क्रम में पाया गया कि लंबित राशि की वसूली हेतु कोई ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा है, जो खेदजनक है। कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि सक्षम न्यायालय से लगातार सम्पर्क कर दायर वाद में ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करायें, ताकि राशि वसूली किया जा सकें।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि ब्रह्मपुर के नैनीजोर में 63 के0वी0 का 4 ट्रान्सर्फमर एक ही माह में जलने के कारण बदले गये है। कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के द्वारा बताया गया कि लोड अधिक होने के कारण 04 ट्रान्सर्फमर एक माह में जलें है। 1 ट्रान्सर्फमर जलने के बाद बिना कोई आकलन किए कम क्षमता का ट्रान्सर्फमर लगाया जाता रहा, जिससे ट्रान्सर्फमर क्षति के साथ-साथ उक्त क्षेत्र के निवासियों को विद्युत आपूर्ति की समस्या हुई। जिस पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया। उक्त बिंदुओं के आलोक में कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के संबंध में एक दो दिन पूर्व सूचना स्थानीय समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से नहीं दी जा रही है। जिसके कारण लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा l है। कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने की सूचना एक दो दिन पूर्व सभी माध्यमों से प्रकाशित कराना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि कृषि फीडर (MKVSY) एवं अन्य योजनाओं में निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करायें। समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता उपस्थित थे।