श्री रामानुज संप्रदाय के जगद्गुरु बने गुप्तेश्वर पांडेय




न्यूज विजन| बक्सर
शनिवार को झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत जतपुरा गांव में चातुर्मास के पवन अवसर पर श्री त्रिदंडी स्वामी के कृपा पात्र श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महराज ने बिहार के भूतपूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय को श्री रामानुज संप्रदाय के जगद्गुरु के पद पर चादर ओढ़ाकर पदासीन किया। अब श्री पांडेय का नया वैष्णव नाम होगा जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्य आचार्य श्री गुप्तेश्वर जी महराज। श्री स्वामी जी ने जगद्गुरु आचार्य श्री गुप्तेश्वर महाराज को वैष्णव संप्रदाय के इस सर्वोच्च पद पर पदासीन कर संपूर्ण विश्व में धर्म प्रचार का निर्देश दिया है। चातुर्मास की समाप्ति के बाद अक्टूबर में गढ़वा ज़िले के जतपुरा गाँव में अखिल भारतीय संत सम्मेलन में देश भर के संतों के सानिध्य में पुनः इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी। जून, जुलाई दो महीने तक गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे और अगस्त में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में रहेंगे। सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न, सिडनी में आध्यात्मिक यात्रा समाप्त कर फ़िजी देश में वहाँ के लोगों को राम कथा सुनायेंगे और अक्टूबर के मध्य में भारत लौटेंगे।

