नाट गांव में दरवाजे पर चढ़ अपराधियों ने की गोलीबारी
पूर्व के विवाद में हुयी है गोलीबारी की घटना, मौके से जिन्दा कारतूस और खोखा बरामद
न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत नाट गाँव में बुधवार की देर शाम पूर्व के विवाद में गोलीबारी की घटना हुई जिसमें किसी की हताहत की कोई खबर नहीं है। वही घटना की सूचना पर औद्योगिक थानाध्यक्ष अविनाश कुमार और सदर एसडीपीओ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाट गाँव निवासी मनोज राय के दरवाजे पर उनके परिवार के सदस्य को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने गोलीबारी की। हालांकि, गोलियां मकान के पिलर से जा लगी जिससे घर के लोगों को छिपने का मौका मिल गया और किसी को भी चोट नही आई। वहीं ग्रामीणों ने हल्ला मचाना शुरू किया तो अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना पूर्व के किसी विवाद को लेकर हुई है। वही ग्रामीणों ने बताया की घटनास्थल पर पुलिस को एक जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद हुआ है।
सदर डीएसपी धीरज कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गोलीबारी की घटना सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। मौके से खोखा कारतूस बरामद किया गया है। मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।