OTHERS

परिस्थितियां अलग-अलग हो सकती हैं लेकिन मंजिल पाने की लगन एक होनी चाहिए : दीक्षा 

बिहार सेंट्रल स्कूल में सम्मानित हुई दीक्षा व निधि, छात्र छात्राओं को दोनों बहनों ने दिया सफलता का टिप्स 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शहर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेन्ट्रल स्कूल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता दीक्षा सिंह एवं राष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी निधि सिंह के सम्मान में एक समरोह का आयोजन विद्यालय के निदेशक आर वी वी सिंह एवं उप निदेशिका उर्मिला सिंह द्वारा किया गया। जिसमे स्कूल प्रिंसिपल डॉक्टर आर राघवन और सचिन सरोज सिंह समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

निदेशक आर वी वी सिंह ने सर्वप्रथम वुशु के अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी दीक्षा सिंह, निधि सिंह के पिता बलवंत सिंह को बुके, अंग वस्त्र व फूल माला से सम्मानित किया। तत्पश्चात प्राचार्य राघवन ने दीक्षा व निधि को बुके व विद्यालय का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सचिन सरोज सिंह ने सभी को पुष्प माला व साल से अभिनंदन किया। निदेशक आर वी वी सिंह ने कहा किसी भी सफलता के पीछे माता-पिता की निष्ठा व परस्पर सहयोग हमेशा से ही रही है  आज इस सम्मान समारोह में प्रथम सम्मान बेटियों के पिता को समर्पित है जिन्होंने पिता व गुरु दोनों की भूमिका अदा की। सचिव सरोज सिंह ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि यह सम्मान सिर्फ दीक्षा व निधि को नहीं बल्कि उन सभी बेटियों को है जिन्होंने अपने कौशल श्रेष्ठकर्म का परचम लहराया है।

 

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए दीक्षा सिंह ने सबका आभार प्रकट किया और बच्चों से कहा कि सम्मान किसी एक व्यक्ति का नहीं वरन उसके साथ लग्न, कड़ा अभ्यास, समर्पण, आशीर्वाद व माता-पिता का स्नेह यह सभी जुड़े रहते हैं। दीक्षा ने बच्चों को कई प्रश्नों का उत्तर भी दिया और बच्चों ने इस बात पर जोर दिया की परिस्थितियां अलग-अलग हो सकती हैं लेकिन मंजिल वह उसे पाने की सोच व लगन एक होनी चाहिए। मंच संचालन कर रहे शिक्षक विनय तिवारी ने इस आयोजन को विद्यालय के लिए एक यादगार पल बताया। उक्त अवसर पर शिक्षकों में अरुण उपाध्याय, सुनील सिंह, वरुण कुमार, शैलेश चौबे, विकास कुमार, शुभम कुमार, चांद, अतीक व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button