शहीद स्मारक पार्क में रविवार की सुबह ताला जड़ नदारद हुए वन विभाग कर्मी
प्रतिदिन सुबह 5 बजे पार्क में पहुंच शहीदों को नमन करते है पूर्व सैनिक संघ के दर्जनों सदस्य




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के स्टेशन रोड स्थित वन विभाग के अधीनस्थ कवलदह पार्क परिसर में शहर के आम लोगों को मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह 5 से 8 बजे तक ओपेन रहता है। वही पार्क में तालाब के बीचो बीच शहीद स्मारक बना हुआ है जहां जिले के पूर्व सैनिक पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ व्यायाम एवं योग करते है लेकिन वन विभाग कर्मियों द्वारा रविवार की सुबह ताला जड़ केयर टेकर रूम से गायब थे जिसको लेकर पूर्व सैनिक काफी आक्रोशित थे।











ज्ञात हो की पिछले लगभग दो वर्षों से वन विभाग के अधीन आने के पश्चात पार्क एरिया काफी डेवलप हुआ है। लेकिन पार्क के अंदर शहीद स्मारक में ताला जड़ देना शर्मनाक कदम है। पूर्व सैनिक संघ के जिला उपाध्यक्ष विद्या सागर चौबे ने बताया की शहीद स्मारक स्थल पर प्रतिदिन पूर्व सैनिक संघ के दर्जनों की संख्या में साथी सुबह पांच बजे पहुंच वाकिंग करने के पश्चात शहीद स्मारक पहुंच शहीदों को नमन कर परिसर में व्यायाम और योग करते है लेकिन रविवार की सुबह वन विभाग के कर्मियों द्वारा ताला जड़ नदारद हो जाने की वजह से हम सभी साथी देश के वीर शहीदों को आज नमन नहीं कर सकें। अगर वन विभाग के कर्मियों की ऐसी हरकत आगे भी रहेगी तो इसकी उच्च स्तरीय शिकायत किया जायेगा।

