RELIGION
सोमवार को सीताराम विवाह आश्रम में मनाया जायेगा अन्नकूट महोत्सव




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के नया बाजार स्थित श्री सीताराम विवाह आश्रम में सोमवार को पूरे धूम-धाम के साथ अन्नकूट महोत्सव मनाया जायेगा। जिसके तहत आश्रम में श्रीराम-जानकी मंदिर में भगवान को 56 प्रकार के भोग भी आयोजन किया गया है। वहीं इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच भगवान का प्रसाद करेंगे।








अन्नकूट महोत्सव के आयोजन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम के महंत राजाराम शरण दास जी महाराज ने बताया की आश्रम में राम-जानकी का भव्य श्रृंगार किया जायेगा। जिसके बाद भगवान को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग का आयोजन होगा। तथा श्रीराम-जानकी की आरती उतारी जाएगी । उन्होंने बताया कि देवराज इंद्र के दंभ को तोड़ने के लिए ही साक्षात नारायण को प्रकट होना पड़ा था। तब भगवान को 56 प्रकार के भोग चढ़ाए गए थे।




