भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी
इंदिरा गांधी का अंतिम भाषण था कि मैं रहूं या ना रहूं मेरे खून का एक-एक बूंद का कतरा देश के लिए काम आएगा : मनोज पांडेय




न्यूज़ विज़न। बक्सर
भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व इंदिरा गांधी जी की 40 वीं पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई गई एवं भारत के पूर्व गृहमंत्री लौह पुरुष स्व0 सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 149वीं जयंती कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई सबसे पहले दोनों महान विभूतियों को पुष्प एवं माल्यार्पण धूप अगरबत्ती मंत्रोच्चार के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत की गई। सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पांडेय ने किया ।









श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ पांडे ने कहा कि इंदिरा गांधी ने भारत को विश्व की नंबर वन पटल पर स्थापित करने का काम किया सभी जाति सभी धर्म सभी समाज के लोगों के प्रतिष्ठा मान सम्मान देश की एकता अखंडता के लिए दिन रात सोचने वाली एकमात्र विश्व शक्ति आयरन लेडी इस देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी जो कि आज के नेता भूल रहे हैं यह बड़े ही निंदनीय है डॉ पांडे ने कहा कि उनका अंतिम भाषण था कि मैं रहूं या ना रहूं मेरे खून का एक-एक बूंद का कतरा देश के लिए काम आएगा। 1974 में देश का प्रथम परमाणु परीक्षण कराई देश को दुनिया के पटल पर शक्तिशाली बनाई 1975 में पर्यावरण पर्यावरण को बचाने को बचाने और पेड़ लगाने के लिए लाखों लोगों को लगाया था।






वही सरदार वल्लभ भाई पटेल जीने बिखरे हुए भारत को एक करने में अपनी अहम भूमिका निभाई इसका परिणाम है आज भारत एक दिखाई दे रहा है उनके किए गए कार्यों पर हम सब चलकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। श्रद्धांजलि सभा में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ प्रमोद ओझा एवं विनय सिंह, अनिल त्रिवेदी, डॉ सत्येंद्र ओझा ने दोनों महान विभूतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इंदिरा गांधी देश की नहीं विश्व की ऐसी महिला शख्स थी जिन्होंने एकता और अखंडता के लिए अपनी शहादत दी। गरीब गुरुबो के लिए दिन रात सोचने वाली विश्व की नेता थी उनके कार्यों को सही एवं सुचारू रूप से चला कर ही हम देश को एकता एवं अखंडता के एक डोर में बांधकर रख सकते हैं।
वही बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन सचिव कामेश्वर पांडे, इं. राम प्रसाद द्विवेदी, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, संजय कुमार दुबे उर्फ पप्पू दुबे, भोला ओझा, वकील सिंह यादव, अभय मिश्रा, कुमकुम देवी, रूनी देवी, जिला कार्यालय प्रभारी अजय यादव, भृगु नाथ उपाध्याय, महिमा उपाध्याय, वीरेंद्र राम, शिवाकांत मिश्रा, उपेंद्र ओझा, जयराम राम, संतोष राजभर, रमेश राम ने अपना विचार रखा एवं श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम का संचालन विधिवत रूप से संजय कुमार पांडेय ने किया धन्यवाद ज्ञापन रोहित उपाध्याय ने किया ।

