धनतेरस पर खरीददारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़, जिले में हुआ लगभग 200 करोड़ के व्यवसाय
ज्वेलरी, बर्तन, मोबाईल एवं बाइक की जमकर हुई खरीदारी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को धनतेरस पर सर्राफा और बर्तन बाजार काफी गुलजार रहा, दीपावली को यादगार बनाने के लिए लोगों ने जमकर खरीदारी की वही शहर के मुख्य ठठेरी बाजार, यमुना चौक एवं मुनीब चौक एरिया में देर रात तक दुकानों पर उमड़ी खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद के अनुसार धनतेरस के मौके पर ओवर आल 200 करोड़ के आसपास बाजार का अनुमान लगाया जा रहा है।








दिन चढ़ने के साथ ही बाजारों में खरीदारों की भीड़ दुकानों पर जुटने लगी। शहर के ठठेरी बाजार रोड, यमुना चौक, मुनीम चौक, गोला बाजार रोड, पीपी रोड, स्टेशन रोड, नमक गोला रोड समेत अन्य बाजारों में देर रात तक लोगों ने खूब खरीदारी की। लोगों ने दीपावली को यादगार बनाने के लिए अपने मनपसंद ज्वेलरी, मोबाइल, बर्तन, टीवी, फ्रीज, बाइक, कार आदि की खरीदारी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। देर रात तक बाजारों में चहल-पहल रही। शाम होते ही बाजार दुधिया रोशनी से जगमगा उठा। सड़क के फुटपाथ पर सैकड़ों दुकानें सजी थी। पूजा सामग्री से लेकर मिट्टी का दीया, डेकोरेटेड दीया, मोमबत्ती, मिट्टी से बने खिलौने, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, आर्टिफिशियल डेकोरेशन के सामग्री आदि की दुकानों से फुटपाथ पट गया था।



धनतेरस पर सोना-चांदी और डायमंड की ज्वेलरी, बर्तन, झाड़ू समेत अन्य सामग्री की खरीदारी कर घर ले जाने की परंपरा पुरानी है। शहर के स्टेशन रोड स्थित तनिष्क, आरके ज्वेलर्स, गंगा राम मदन प्रसाद ज्वेलर्स, कल्याण ज्वेलर्स समेत अन्य ज्वेलरी की दुकानों पर काफी भीड़ दिखी। सर्राफा बाजार में बड़े प्रतिष्ठानों की ओर से दिये गये ऑफर का असर भी बाजार में दिखा। आरके ज्वेलर्स के प्रोपराइटर विनय कुमार ने बताया कि सोना, चांदी और डायमंड के गहने के अलावा चांदी के बर्तन आदि की खूब बिक्री हुई। उन्होंने धनतेरस पर जिलेभर के सर्राफा बाजार में दस करोड़ से अधिक का कारोबार होने का अनुमान बताया।
वहीं ठठेरी बाजार रोड, मेन रोड, पीपी रोड, स्टेशन रोड समेत अन्य बाजारों में बर्तन की दुकानों पर खरीदारों की अच्छी खासी भीड़ दिखी। बर्तन व्यवसायी बलराम ने बताया कि पीतल का घड़ा, गिलास, चम्मच, दीया, सूप, स्टील का बाल्टी सेट, चम्मच व थाली सेट, टी सेट, तांबा का जग, गिलास, लोटा, बर्तन सेट, बर्तन स्टैंड आदि की अच्छी बिक्री हुई है। ठठेरी बाजार स्थित बर्तन बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी रही। रात 11 बजे तक बाजार खरीदारों से गुलजार रहा।

धनतेरस पर लोग लक्ष्मी-गणेश की पूजा के लिए चांदी का सिक्का की खरीदारी करते हैं। सर्राफा बाजार में चांदी के सिक्के की खूब बिक्री हुई। आरके ज्वेलर्स के प्रोपराइटर ने बताया कि बाजार में 15 सौ रुपये में अंग्रेजों के जमाना वाला चांदी का सिक्का और 1 हजार रुपये प्रति पीस नया चांदी के सिक्का का भाव था। लोग लक्ष्मी-गणेश पूजन के लिए चांदी के सिक्के की खरीदारी किए।

शहर के मोबाइल दुकानों पर खरीदारों की सबसे ज्यादा भीड़ दिखा। पायल मोबाइल शॉप के प्रोपराइटर धन्नू केसरी ने बताया कि जिले में सिर्फ मोबाईल का दस करोड़ से अधिक का कारोबार का अनुमान है। कुछ लोग नगद तो कुछ लोग लोन पर फोन लिए। जीरो प्रतिशत ब्याज पर लोगों ने ईएमआई पर फोन की खरीदारी किये। वहीं हीरो, हौंडा, टीवीएस के अलावा ओकया इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी के एजेंसियों पर बाइक की खरीदारों को भीड़ लगी रही। धनतेरस के दिन बाइक लेने के लिए पहले से ही लोग बाइकों की बुकिंग कराए हुए थे।


