बोकारो के समीप पेड़ से टकराई कार, जिले के जदयू नेता समेत तीन घायल एक की मौत
घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल बोकारो में चल रहा है




जिले के डुमराव अनुमंडल क्षेत्र के जदयू नेता समेत चार लोग निजी कार से बोकारो जा रहे थे इसी क्रम में रविवार की सुबह कार झारखण्ड के तिगुन घाट के समीप जैसे ही पहुंची अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा दुर्घटना ग्रस्त हो गयी जिसमे डुमरांव के तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए वही एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। घायलों का इलाज बोकारो अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।








घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कार में सवार घायल जदयू नेता श्री भगवान गुप्ता ने बताया की निजी कार्य से हम लोग बोकारो जा रहे थे हमलोग बोकारो के समीप पहुंच तिगुन घाट पहुंचे तभी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। जिसमे सवार पतरकोना निवासी अवध किशोर तिवारी के पुत्र श्री हरी तिवारी की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि घटना में सफाखाना रोड के संजय कुमार उर्फ़ कल्लू गंभीर रूप से जख्मी हो गए वही घटना में जदयू नेता बबलू तिवारी भी घायल है। उन्होंने बताया की पुलिस हम सभी लोग अनुमंडल अस्पताल बोकारो में एडमिट कराई है और इलाज चल रहा है।




