स्व. अमित मानसिंहका के जन्म स्मृति में मरीजों के बीच फल एवं बिस्किट का हुआ वितरण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बृहस्पतिवार को रोटरी क्लब द्वारा शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सह समाजसेवी रहे स्व. अमित मानसिंहका के जन्म स्मृति के अवसर पर लगातार आठवें वर्ष सदर अस्पताल मे मरीजों के बीच पहुंच लगभग 110 मरीजों के बीच फल एवं बिस्किट का वितरण किया गया।








कार्यक्रम में उनके छोटे भाई रोo सुमित मानसिंहका एवं अमृत मानसिंहका का विशेष सहयोग रहा। सुमित मानसिंहका ने बताया की अपने भैया के जन्म दिवस के मौके पर हर वर्ष सदर अस्पताल में फल व अन्य खाद्य सामग्री का वितरण करने के साथ संध्या में रोटी बैंक के माध्यम से गरीबों व असहायों को भोजन करवाते है। सदर अस्पताल में फल एवं अन्य सामग्री वितरण के दौरान कार्यक्रम में अध्यक्ष रो. मनीष कुमार पांडे, रो. सेक्रेटरी मनोज कुमार वर्मा, असिस्टेंट गवर्नर रो. सौरभ तिवारी, रीजनल डायरेक्टर रो. दीपक अग्रवाल, रो. सत्येंद्र सिंह, रो. अनिल मानसिंहका, रोटरेक्ट अध्यक्ष सूरज, शुभम मानसिंहका की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।




