कोर्ट परिसर, डीएम, एसडीएम आवास के आसपास नप ने अभियान चलाकर पकडे दर्जनों बन्दर
बंदरों के आतंक से मिलेगी मुक्ति, नगर क्षेत्र में लगातार चलेगा अभियान




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगरवासियों को बंदरों के आतंक से निजात के लिए नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार के निर्देशानुसार नप कर्मियों द्वारा पहल आरम्भ कर दिया गया है। रविवार को नगर के डीएम, एसडीओ आवास एवं सिविल कोर्ट परिसर से सैकड़ों बंदर पकड़े गये। नगर परिषद की ओर से शुरू किये गये हेल्पलाइन सेल पर सबसे अधिक बंदरों से होने वाली परेशानी की शिकायत मिल रही है।








रविवार को इस कार्यवाई के बाद नप ईओ आशुतोष गुप्ता ने बताया कि शहरी क्षेत्र में वन्य जीवों के हस्तक्षेप को कम करने के उद्देश्य से पकड़े गए बंदरों को जंगलों में छोड़ने की योजना है। यहाँ वन क्षेत्र नहीं होने के कारण बंदरों की संख्या नगर में बढ़ने लगी थी, इसलिए इन्हें पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से न केवल शहरवासियों को राहत मिलेगी, बल्कि बंदरों को भी उनके प्राकृतिक आवास में वापस लौटने का मौका मिलेगा।उन्होंने कहा कि यह अभियान नगर के अन्य क्षेत्रों में भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की नियमित कार्रवाइयों से शहर के लोगों को बंदरों के उत्पात से राहत मिलेगी।

