स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए सिंगापुर में डॉक्टर नरेश त्रेहान के हाथों सम्मानित हुए जिले के डॉ राजेश मिश्रा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर भविष्य निर्माण मिशन के संस्थापक शहर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश मिश्रा को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए सिंगापुर में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें विश्व विख्यात कार्डियक सर्जन डॉक्टर नरेश त्रेहान के हाथों प्राप्त हुआ।








सिंगापुर में सम्मानित होने के बाद डॉक्टर राजेश मिश्रा को बक्सर आगमन पर सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत शहर के गोलम्बर स्थित उनके आवास पर किया गया। इस संबंध में डॉक्टर राजेश मिश्रा ने बताया कि यह सम्मान उन्हें चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छे कार्यों के लिए दिया गया। उन्होंने कहा कि जिले के सामाजिक लोग लगातार चिकित्सा क्षेत्र एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य की सराहना कर हौसला बढ़ाते हैं जिससे कार्य करने की प्रेरणा मिलती रहती है। स्वागत में पहुंचे हुए लोगों से अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि बक्सर के रहने वाले हैं, हमारे देश और हमारे बक्सर जैसा मानवतावादी लोग बहुत कम है जो निस्वार्थ सामाजिक कार्य एवं मानवीय मूल्यों पर कार्य करते हो।
वही बधाई देने पहुंचे लोगों ने जिले के लिए इसे गर्व की बात बताया जो बक्सर के लाल द्वारा यह विदेश की धरती पर सम्मान हासिल हुआ है। बधाई देने वाले में भाजपा नेता रंजन तिवारी, जदयू नेता रवि राज, जदयू नेता हरिशंकर दुबे, मुनि देव दुबे, कैप्टन धर्मराज सिंह, राजकुमार शर्मा, रवि कुमार यादव, मनीष कुमार, अनमोल कुमार, प्रशांत कुमार, सरफराज, मोहम्मद आलम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।




