देश में हार्ट अटैक से मौत के आंकड़े में इजाफा एक चिंता का विषय है : डॉ दिलशाद आलम
हार्ट अटैक से बचाव के लिए चिंता मुक्त होकर भरपूर नींद लेने के साथ रोजाना योग करें




न्यूज़ विज़न। बक्सर
विश्व हृदय दिवस के अवसर पर शनिवार को साबित खिदमत फाउंडेशन एवं मानवाधिकार संगठन द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का किया शुभारंभ। जिसमे प्रसिद्ध चिकित्सक एवं मानव अधिकार संगठन के बिहार प्रांत के सचिव डॉक्टर दिलशाद आलम ने हृदय रोग से बचने के लिए पांच सबसे जरूरी कार्यों को बताया है। जिसमें सर्वप्रथम धूम्रपान नहीं करना चाहिए, शराब का सेवन नहीं करना चाहिए, दूसरा हमेशा व्यायाम करना चाहिए, तीसरा जरूरी नींद लें, चौथा कोलेस्ट्रॉल की जांच हमेशा होनी चाहिए, पांचवा अत्यधिक चिंता नहीं करना चाहिए।











दो दिवसीय कार्यशाला में मरीज और आम जनों के बीच में हृदय रोग से संबंधित लगभग सभी बचाव एवं रोकथाम के बारे में डॉक्टर उज्जवल, डॉक्टर मनीष कुमार सहित निदेशक ने लगभग डेढ़ सौ लोगों के बीच में कार्यशाला का शुभारंभ किया। यह कार्यशाला दिनांक 28 से शुरू होकर 29 को खत्म हो जाएगी। जिसमे शुगर और रक्तचाप के मरीजों को मुख्य रूप से यह बताया गया कि आपके शरीर को ठीक रखने के लिए व्यायाम की सख्त जरूरत है। वही डॉक्टर उज्जवल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष दिल की बीमारी बढ़ते जा रही है यह चिंता का विषय है। इससे रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे। वहीं डॉक्टर मनीष कुमार आर एमओ ने विश्व हृदय दिवस पर सभी चिकित्सकों को बधाई दी और उनके द्वारा मानव सेवा में किए गए सभी कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हृदय रोग आजकल ज्यादा बढ़ रहे हैं और इसे रोकथाम के लिए हम निश्चित रूप से ठोस कदम उठाएंगे।
वही मौके पर रूनी देवी, माया देवी, अंशुमन कुमार, अभय कुमार, वकील अंसारी, निजामुद्दीन, रूबी, सिमरन खातून, सहेली देवी, माया देवी, सुगंधा देवी सहित अनेको लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विश्व हृदय दिवस पर केक काट करके सभी को बांटा गया। कार्यशाला में डॉक्टर दिलशाद आलम ने सभी स्टाफ के साथ मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। और उन्होंने कहा है कि 2019 की डाटा के अनुसार लगभग भारत में 90 लाख लोगों की मौत सिर्फ हृदय रोग से हुई जो की एक चिंता का विषय है। और उसमें ठोस कदम उठाने की बहुत जरूरत है। अपने सामाजिक कार्यों से बक्सर की धरती को ऐतिहासिक बनाने वाले डॉक्टर दिलशाद आलम के द्वारा अनेकों सामाजिक कार्य किए गए हैं। जिससे उन्हें हर देश विदेश में सम्मान भी मिला है जिसमें मुख्य रूप से 2024 का दादा साहेब फाल्के अवार्ड भी शामिल है। उनके द्वारा जनहित में लगातार कार्य किए जा रहे हैं जिससे लोगों को स्वस्थ लाभ मिल रहा है।

