एनपीएस और यूपीएस के विरोध में एवं ओपीएस के बहाली हेतु विभिन्न संगठनों ने निकला आक्रोश मार्च




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बृहस्पतिवार को एनपीएस और यूपीएस के विरोध में तथा ओपीएस के बहाली हेतु नगर के अंबेडकर चौक से किला मैदान बक्सर तक नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एनएमओपीएस जिला इकाई बक्सर और महासंघ गोप गुट के संयुक्त तत्वाधान में आक्रोश मार्च निकाला गया। जिसमें दोनों संगठनों के सचिव सहित सभी विभागों के कर्मचारी, शिक्षक शामिल रहे।








आक्रोश मार्च में तेज कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, असलम खान, महेन्द्र पासवान, दीपक कुमार रजक, जैनेन्द्र पाठक, उमाशंकर मिश्र, सतीश कुमार, नागेन्द्र राम, उपेन्द्र कुमार, सूरज कुमार इत्यादि शामिल हुए। वही महिला कर्मचारी ममता कुमारी, ज्योति कुमारी, श्वेता कुमारी, प्रीति कुमारी, सविता कुमारी के साथ अन्य भी थी । आक्रोश मार्च में एनपीएस और यूपीएस गो बैक तथा ओपीएस बहाल करो सहित अन्य क्रान्तिकारी नारों से सड़क गूंज उठा।




