OTHERS

मोरम की जगह मिट्टी डाल किया जा रहा है सड़क मरम्मति का कार्य 

जानलेवा बनी बक्सर गोलंबर से डुमराव सफाखाना रोड की सड़क मरम्मति कार्य में फिर से एक बार हो रहा है भ्रष्टाचार

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बिहार सरकार एवं जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व संवेदकों की मिलीभगत और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी बक्सर गोलंबर से डुमरांव सफाखाना रोड तक लगभग 15 किलोमीटर तक बनी सड़क महज चार वर्षों में पूरी तरह ध्वस्त हो गयी की उस सड़क पर चलना अपनी जान को जोखिम में डालना है। वही इस सड़क के निर्माण की पुनः मंजूरी मिलने के बाद नेताओं में श्रेय लेने की होड़ भी मच गयी है और मंगलवार को सड़क मरम्मति के नाम पर एक और भ्रष्टाचार सामने आया है जिसमे मोरम की जगह मिट्टी डाला जा रहा है।

 

 

बक्सर गोलंबर से डुमरॉव सफाखाना रोड तक लगभग 15 किलोमीटर तक जिसमे बक्सर सदर और डुमराव प्रखंड के लगभग दो दर्जन गांव से होकर गुजरती है।  इस रास्ते में कई पूर्व के  जनप्रतिनिधियों के गांव आते है।  साथ ही पंचकोशी परिक्रमा का दूसरा पड़ाव नारद आश्रम भी आता है। जिसका वर्ष 2020 में कालीकरण हुआ था। और महज कुछ मिनटों में डुमराव पहुंच जाते थे लेकिन निर्माण के एक, दो वर्ष बाद ही सड़क उखाड़ने लगी और वर्ष 2024 में उस सड़क से आना जाना जान को जोखिम में डालना हो गया है। मिडिया में सड़क की चर्चा आने के बाद अब सड़क निर्माण करवाने वाले संवेदक मरम्मति का कार्य आरम्भ करवा दिए है लेकिन उसमे भारी अनियमितता है।

इसको लेकर बक्सर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 41 के पार्षद चन्दन कुमार ने बताया की इस सड़क पर हर रोज ई रिक्शा पलट जाना, बाइक सवार का गिर जाना जैसी घटनाये रोज होते रहती है। वही मरम्मति के दौरान संवेदक द्वारा मोरम की जगह मिट्टी डालना काफी खतरनाक होगा। अगर थोड़ी भी बारिस होगी तो बाइक सवार अक्सर फिसलकर गिरेंगे। इसकी शिकायत जिला प्रशासन से किया जायेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button