ओवरटेक कर रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, आधा दर्जन लोग घायल दो गंभीर
चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर मकोरिया डीह के समीप हुई घटना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर मकोरिया डीह के समीप ओवरटेक कर रही माँ सरस्वती यात्री बस अनियंत्रित होकर चाट में पलट गई। जिस पर सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज राजपुर सीएचसी में किया गया वही गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया।








घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचस से बक्सर की तरफ आ रही बस राजपुर पहुंचने के बाद तीन की संख्या में बस एक ही साथ पहुंच गई। जहां तीनों बसों के चालकों में अपने-अपने बस में यात्रियों को बैठाने के लिए होड़ मच गई। इसी हाल में थाना मोड़ के बाद से ही बस चालकों ने गाड़ी को तेज रफ्तार में चला रहे थे। कुछ ही दूर आगे निकलने पर लाल रंग की यादव बस तेज गति के साथ भागते हुए कुछ फासले पर आगे निकल गई। माँ सरस्वती बस बीच में हो गयी और इसके पीछे एक अन्य बस थी। आगे वाले बस को बचाने के क्रम में अचानक मकोरिया डीह के समीप बड़ा गड्ढा आ जाने से चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पानी भरे चाट में पलट गई। इस बस में सवार सभी लोग गाड़ी में दबकर चिल्लाने लगे। तभी चालक व खलासी गाड़ी छोड़ भागने में सफल हो गए। रोड पर अफरा तफरी मच गया पीछे वाली बस में सवार लोगों ने उतरकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।



घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के साथ पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने पहुंचकर सभी घायलों को बाहर निकाल कर तुरंत राजपुर सीएचसी में भर्ती कराया। कुछ लोगों को निजी क्लीनिक में भी भर्ती कराया गया। इस घटना में भेलूपुर निवासी बसंत चौहान, करैला गांव निवासी श्रवण चौहान,धनु चौहान, रोहतास जिला के करगहर थाना क्षेत्र के बभन बरहेता गांव निवासी कृष्णनंदन राय, राजपुर थाना क्षेत्र के बसही गांव निवासी भरत बिंद सहित अन्य लोग घायल हो गए। इन सभी का इलाज सीएचसी राजपुर में किया गया। जिसमें से दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया गया। सभी घायलों के फर्द बयान पर पुलिस ने अज्ञात बस चालक , खलासी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए बस को जप्त कर लिया है। बस में सवार अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में लगभग 20 लोग ही सवार थे।

