डुमरांव बीएमपी कैम्प में सिपाही ने की आत्महत्या, दुर्गंध निकलने के बाद कैम्प में मचा हड़कंप
कैम्प परिसर स्थित बाथरूम के ग्रील में फंदा बनाकर लटकता मिला शव




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के डुमरांव बीएमपी कैंपस स्थित बाथरूम में एक सिपाही ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली है। जिसकी जानकारी बुधवार को मिलते ही कैम्प में हड़कंप मच गया। घटना के बाद डुमरांव थानाध्यक्ष और वरीय अधिकारीयों को सूचित किया गया। जिसके बाद मौके पर डुमराव थाना पुलिस और एफएसएल टीम पहुंच शव को फंदे से उतार जाँच शुरू कर दी है।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सिपाही की पहचान सहरसा जिला के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मटिहानी गॉव के इंदुशेखर प्रसाद के पुत्र लगभग 35 वर्षीय अजय कुमार राय के रूप में हुयी है, जो अभी कुछ दिन पूर्व गांव से आया था। और बीएमपी कैम्प परिसर स्थित बाथरूम के ग्रील में फंदे से कब झूल गया किसी को पता नहीं चल पाया। बुधवार की अहले सुबह जब कैम्प में बदबू आने लगी तो सिपाहियों ने बाथरूम की तरफ जाकर देखे तो अंदर बंद था जिसे तोड़कर देखा गया जहा अजय कुमार राय फंदे से झूल रहा है और काफी बदबू आ रही है। जिसके बाद वरीय अधिकारियों व डुमरांव थाना को सूचित किया गया। डुमरांव थानाध्यक्ष शम्भू कुमार भगत ने बताया की शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया गया है और परिजनों को सूचित करते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। वही उन्होंने कहा कि घटना देखने से प्रतीत हो रहा है कि सिपाही ने दो दिन पूर्व ही आत्महत्या किया होगा।




