जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में फाउंडेशन स्कूल के छात्र छात्राओं ने दर्जनों ट्राफी व मेडल किया अपने नाम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के एमपी हाई स्कूल परिसर में 2 सितम्बर से 4 सितम्बर तक आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में फाउंडेशन स्कूल के खिलाड़ियों ने बास्केटबॉल, खो- खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी, विभिन्न तरह के खेलों में अपना पार्टिसिपेशन किया और शानदार प्रदर्शन किया।








फाउंडेशन स्कूल के खिलाडियों ने बास्केटबॉल बालक वर्ग 14 में विजेता और बालक वर्ग 17 में उपविजेता बना, खो खो प्रतियोगिता बालक और बालिका वर्ग 14 में विजेता तथा बालक 17 वर्ग में विजेता और बालिका वर्ग में उपविजेता बनी, वॉलीबॉल बालक अंडर 14 वर्ग में उपविजेता हुआ, बैडमिंटन प्रतियोगिता में सौम्या समृद्धि ने सिल्वर मेडल और बालक अंडर 17 वर्ग में साहिल कुमार ने ब्रोंज मेडल अपने नाम किया। वहीं एथलेटिक्स में अंडर 17 वर्ग में कमलनयन को शॉट पुट थ्रो में सिल्वर मेडल और भला फेक में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। बालिका 100 मीटर में दिव्या कुमारी को गोल्ड मेडल प्राप्त किया l आज विद्यालय में सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया इस प्रदर्शन पर स्कूल के प्राचार्य ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और आगे भी वह इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे इसके लिए शुभकामनाएं दी l प्राचार्य ने आगे बताया की सीबीएसई क्लस्टर मे विद्यालय की कबड्डी टीम करायल स्कूल रांची खेलने 7 सितम्बर को जाएगी, इस संदर्भ मे खिलाड़ी और उनके अभिभावकों की एक मीटिंग कर सभी खिलाड़ियों को शूभकामनाएँ दी गई। विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका ने जिला खेल प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी।




