OTHERS

नगर में लगे एलईडी लाईट मरम्मति में लापरवाही पर वार्ड पार्षदों ने ईईएसएल कम्पनी का फूंका पुतला 

नगर क्षेत्र को रौशन करने की है ईईएसएल कम्पनी को है जिम्मेवारी, वार्डों में महीनों तक खराब रहती है लाइट कंपनी नहीं लेती है सुध 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय बक्सर के मुख्य गेट पर नप क्षेत्र के सभी वार्ड पार्षदो  द्वारा  नगर में 2017 से लगे एलईडी लाइट को समय से मरम्मत नहीं होने के विरुद्ध में एजेंसी की कार्यशैली के खिलाफ प्रतीकात्मक पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया।

 

 

पुतला दहन के पश्चात सशक्त स्थायी समिति के सदस्य बबन सिंह ने कहा कि वर्ष 2017 में पूरे बिहार में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत में EESL नामक कंपनी को रौशन करने का ठेका दिया गया, तत्कालीन चेयरमैन और कार्यपालक पदाधिकारी को पटना बुलाकर इसका एग्रीमेंट कराया गया उसी समय यह समझ में आ गया था आने वाले दिनों में क्या होगा। सरकार के द्वारा यह प्रावधान किया गया की लाइट मेंटेनेंस एजेंसी के द्वारा 7 वर्ष तक किया जाएगा। लेकिन लाइट लगने के कुछ ही महीना बाद स्थिति यह हो गई कि पूरे बक्सर नगर की लाइट बनाने के लिए एक मिस्त्री का व्यवस्था एजेंसी के द्वारा नहीं किया गया। जो कि वार्डों में घूम-घूम कर लाइट बनाता है। उक्त एजेंसी द्वारा जब मन में आता है लाइट का मरम्मत कराया जाता है और जब मन नहीं करता है तो मरम्मत नहीं कराया जाता है। इस विषय में कार्यपालक पदाधिकारी से बार-बार कहने  के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है आलम यह है कि उक्त समस्या पर चर्चा के लिए कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा पत्राचार कर बोर्ड की बैठक में चर्चा करने के कोई बार  बुलाया गया लेकिन एजेंसी का कोई भी प्रतिनिधि बैठक में शामिल भी नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि एग्रीमेंट में यह प्रावधान है कि एजेंसी आवश्यकता अनुसार लाइट मरम्मत टीम रखेगी जबकि सच्चाई यह है कि एक मिस्त्री लाइट बनाता है जो कि नाकाफी है ऐसे में सभी वार्ड पार्षदों ने बिहार सरकार के मंत्री नगर विकास से मांग किया की  EESL कंपनी के कार्य हीनता को देखते हुए उनका भुगतान रोक लगाये एवं स्थानीय स्तर पर लाइट मेंटेनेंस करने का निर्देश दें। साथ ही जिन क्षेत्रों में लाइट नहीं लगा उसे क्षेत्र में लाइट लगाने की अनुमति नगर परिषद को दे, वर्ष 2021 नगर परिषद क्षेत्र में पंचायत के क्षेत्र को जोड़कर चुनाव कराया गया लेकिन सरकार ने नगर परिषद को उन क्षेत्रों में लाइट नहीं लगने के  कारण नए क्षेत्र के वार्ड पार्षदों को जनता का कोप भाजन झेलना पड़ता है ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग किया कि आने वाले पर्व दशहरा, दीपावली और छठ को देखते हुए सभी क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार लाइट लगवाया जाए।

पुतला दहन के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुला फरिदी, दीपक सिंह, राहुल यादव, अजय कुमार, हिटलर कुशवाहा, झबु राय, चंदन पाठक, गुड्डू कुमार, दिनेश पासवान, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, संतोष उपाध्याय, रमेश गुप्ता, शाहबाज अख्तर, सिड्डु मियां, कमलेश पाल, राहुल सिंह, राजू ठाकुर, मधु यादव, टपू राय, राजन ठाकुर, गणेश यादव,,विनोद प्रसाद, श्याम प्रकाश सिंह,,जय तिवारी, हैदर अली शाहित सभी पार्षद शामिल रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button