POLITICS
जदयू जिलाध्यक्ष ने तीन युवाओं को दिलाई पार्टी की सदस्यता




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिला जनता दल यूनाइटेड द्वारा जिले में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को शहर के कलेक्ट्रेट रोड स्थित जिला ज़दयू कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के ने इटाढ़ी के पवन कुमार सिंह कुशवाहा, प्रमोद कुमार और जितेंद्र प्रसाद को जदयू की सदस्यता दिलाई गईं।











जिलाध्यक्ष ने तीनों युवाओं माला पहनकर स्वागत किया और पार्टी को अपने क्षेत्र में मजबूती प्रदान करने के लिए समर्पित होकर कार्य करने को कहा। पार्टी में शामिल होने पर कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दिए। उक्त अवसर पर जदयू के उपाध्यक्ष रविराज, युवा अध्यक्ष मोहित कुशवाहा, कार्यालय प्रभारी राजेश कुशवाहा, प्रेम मिश्रा उर्फ भाई जी, विश्वनाथ पासवान, सचिदानंद समेत अन्य उपस्थित रहे।

