बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाल बांग्लादेशी जिहादियों का किया पुतला दहन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हो रही हिंसा की घटनाओं से हिंदू संगठनाें ने रोष व्यक्त करते हुए नगर में जन आक्रोश रैली निकालकर केंद्र सरकार से हिंसा में हस्तक्षेप करने की मांग की गई। बक्सर उत्थान मंच के कार्यकर्ता नगर के वीर कुंवर सिंह चौक में एकत्र हुए। यहां से बांग्लादेश में हो रही हिंसा के विरोध में जन आक्रोश मार्च निकाला।















जनाक्रोश मार्च पुलिस चौकी (वीर कुंवर सिंह चौक) से शुरू होकर ज्योति चौक पर बांग्लादेश के जिहादियों का पुतला दहन कर। कवलदह पोखरा (शाहिद पार्क) में पहुंचकर कैंडल जलाकर संपन्न हुआ। बक्सर उत्थान मंच के संयोजक मुकुंद सनातन ने कहा कि बांग्लादेश में जिस प्रकार हिन्दुओं पर जेहादियों ने बर्बरतापूर्ण अत्याचार किया है वह निंदनीय है। बक्सर उत्थान मंच केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग करता हैं। साथ ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से भी ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने और जान-माल की सुरक्षा के लिए उचित बंदोबस्त करने का आग्रह किया। कहा कि भारत सरकार बांग्लादेश में हिंदू,बौद्ध आदि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करे।
इस दौरान मुकुंद सनातन, पंकज उपाध्याय, समाजिक कार्यकर्ता सह अधिवक्ता राघव कुमार पाण्डेय, विकास राज, धनजी तिवारी, सोनल तिवारी, राजीव पाठक, सोनल तिवारी, दुर्गेश विद्रोही, अमित दुबे, मोहन चौबे, धनजी तिवारी, सोनू प्रजापति, हीरा चौधरी, सौरभ चौबे, नित्यानंद पांडेय, कुंदन राय, रोहित यादव, आशुतोष चौबे, निक्कू ओझा, प्रियरंजन कुमार, रोहित गुप्ता समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।

