खिलाड़ियों को खेल के प्रति रुझान और उत्साह को देखते हुए संसाधन मुहैया कराने के लिए सदैव तत्पर रहूँगा : डॉ राजेश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मैं कोई सांसद, विधायक नहीं हूँ लेकिन फिर भी बक्सर के युवाओं के लिए उनके खेल के प्रति रुझान और उत्साह को देखते हुए वह खिलाड़ियों को संसाधन मुहैया कराने के लिए सदैव तत्पर रहता हूँ उक्त बातें शनिवार की देर शाम सदर प्रखंड के मझरिया गॉव में युवा खिलाड़ियों के बीच बक्सर भविष्य निर्माण के संयोजक डॉक्टर राजेश मिश्रा द्वारा खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के दौरान कहा और उन लोगों की मांग पर फुटबॉल और नेट प्रदान किया गया। वही इस अवसर पर बच्चों के बीच युवा संवाद करते हुए डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा कि बक्सर के मझरिया गांव का खेल को लेकर स्वर्णिम इतिहास रहा है भारत के महानतम मैराथन धावक शिवनाथ सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई थी बावजूद आज भी इस गांव प्रतिभावान खिलाड़ी खेल प्रति काफी उपेक्षित है।








डॉ राजेश ने कहा कि आज हम राष्ट्रीय स्तर के ऐसे खिलाड़ी की स्मृति को भूल रहे हैं, युवाओं में उत्साह होते हुए भी संसाधन के बगैर युवाओं की प्रतिभा कुंठित होती है। आज जहां ओलंपिक में हमारे देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं सरकार उनको संसाधन मुहैया करा रही है लेकिन हमारा बक्सर आज भी खेल को लेकर अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को उचित सम्मान, संसाधन खेल प्रतिभा के विकास के लिए वे लगातार काम करते रहेंगे और सरकार से अपनी मांगों को रखेंगे। संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।




